सब इंस्पेक्टर के घर दस लाख के आभूषण की चोरी

शहर के आजाद नगर एकौना मोहल्ला में चोरों ने सब इंस्पेक्टर रामनिवास सिंह के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति गायब कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:29 PM

मोतिहारी . शहर के आजाद नगर एकौना मोहल्ला में चोरों ने सब इंस्पेक्टर रामनिवास सिंह के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति गायब कर दी. रामनिवासी बेतिया में पदस्थापित हैं. लोकसभा चुनाव कराने जमुई गये थे, जहां वापस लौटते समय सड़क हादसे में घायल हाे गये. रांची के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. यहां उनकी बेटी रिशु है, जो रात में अपने मामा के घर जाकर रहती है. वह रविवार सुबह मामा मनोज कुमार सिंह के घर से अपने मकान पर गयी तो उसे घटना की जानकारी हुई. घटना को लेकर उसके मामा मनोज कुमार सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके बहनाेई रामनिवास सिंह बेतिया में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित है. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कार्य से बेतिया से जमुई गये. वापस लौटते समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. एक महीने से उनका इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है. इधर उनकी पुत्री रिशु कुमारी शनिवार शाम अपने आवास में ताला लगाकर उनके घर चली आयी. सुबह अपने घर गयी तो मेन गेट का ताला खोला, लेकिन उसके पास जो चाबी थी, उससे ताला नहीं खुला. इसकी सूचना रिशु ने दी, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां गया. ताला तोड़ घर के अंदर जाने पर देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज का आलमीरा खुला था. उसमें रखे लगभग दस लाख के आभूषण गायब थे. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन मिला है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जायेगाा. बहुत जल्द चोरी करने वाले गिरोह की पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version