शिक्षक के घर पांच लाख केआभूषण सहित नगद की चोरी
नगर पंचायत वार्ड एक से शादी में ससुराल गए शिक्षक के घर का ताला काटकर चोरों ने 40 हज़ार नगद सहित पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली है.
अरेराज. नगर पंचायत वार्ड एक से शादी में ससुराल गए शिक्षक के घर का ताला काटकर चोरों ने 40 हज़ार नगद सहित पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली है. सूचना पर थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है. शिक्षक मुजीबुर्रहमान ने बताया कि नगर पंचायत वार्ड एक में धर्मदास पोखरा के पास स्थित घर में रहते हैं. शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के लौरिया ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए सपरिवार गए थे. शनिवार सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा सूचना दिया गया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही घर पहुंचने पर घर में रखे सभी अलमीरा टूटा हुआ था. वही घर के हॉल में अलमीरा में रखा सभी समान बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखा हुआ 40 हज़ार नगद सहित पहले पत्नी गले की हार, सोने का चेन, नथिया,कंगन, टीका ,चार अंगूठी,सोने का लॉकेट व दूसरी पत्नी का सोने का टीका ,नथिया ,झुमका,सोने का चैन सहित आभूषण चोरी कर लिया गया है. गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व भी नगर पंचायत के दो घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं शिक्षक के घर के कुछ ही दूरी पर एक माह पूर्व कंप्यूटर शो रूम में पीछे का दिवाल काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम चोरों द्वारा दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी घटना का उद्भेदन नही होने के कारण शहर में लगातार चोरी की घटना बढ़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है