बस को हाईजैक कर बनारस के आभूषण व्यवसायी का अपहरण
पिपराकोठी में सवार अपराधियों ने बस को हाईजैक कर बनारस के आभूषण व्यवसायी शिवजी प्रसाद का अपहरण कर लिया.
मोतिहारी . पिपराकोठी में सवार अपराधियों ने बस को हाईजैक कर बनारस के आभूषण व्यवसायी शिवजी प्रसाद का अपहरण कर लिया. दो अपराधी पिपराकोठी में बस पर सवार हुए, उसके बाद आगे बढने पर बस चालक के कनपट्टी पर पिस्टल सटा कोटवा नहर चौक के पास बस को रुकवाया. वहा बाइक से दो अपराधी पहुंचे. व्यवसायी को बस से उतार अपने साथ लेकर चलते बने. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. पकड़े जाने की डर से मठबनवारी के पास व्यवसायी को छोड़ अपराधी फरार हो गये. घटना शुक्रवार शाम छह बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी शिवजी प्रसाद वाराणसी चौक के रहने वाले है.रक्सौल से बनारस जाने वाली बस शाम 5.30 बजे मोतिहारी पहुंची. बस पर पहले से 22 यात्री सवार थे. पिपराकोठी में बस को रुकवा लड़की के अपहरण की बात कह दो व्यक्ति सवार हुए. बस कोटवा के पास पहुंची तो दोनों ने बस चालक के कनपट्टी पर पिस्टल सटा नहर चौक पर रोकने को कहा. बस चालक प्रमोद पाण्डेय ने डर कर बस रोक दिया. नहर चौक पर दो व्यक्ति बाइक से पहुंचे. व्यवसायी को बस से खींच कर नीचे उतार लिया. बाइक पर बैठा दोनों बदमाश व्यवसायी को ले फरार हो गये. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि व्यवसायी को चंद घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया है. अपराधियों को चिन्हिंत किया जा रहा है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है