पिस्टल दिखाकर शिक्षिका का आभूषण छीना

घर के लिए स्कूटी से लौट रही शिक्षिका से पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार हथियारों से लैस छह की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने सोने का आभूषण लूट कर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:13 PM

घोड़ासहन. घर के लिए स्कूटी से लौट रही शिक्षिका से पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार हथियारों से लैस छह की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने सोने का आभूषण लूट कर फरार हो गए. घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जाती है. थाना क्षेत्र के निमोइया गांव निवासी पीड़ित डरी सहमी शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने बताया कि वह सरकारी बुनियादी विद्यालय भेलवा सर्किल में कम्प्यूटर की शिक्षिका है. गुरुवार दोपहर विद्यालय से छुट्टी के बाद अपने घर निमोइया गांव लौट रही थी, तभी भेलवा-चम्पापुर पथ स्थित उद्बुद्ध नाथ मंदिर के निकट दो बाइक पर सवार छह की संख्या में बदमाशों ने मेरी स्कूटी को आगे से रोक पिस्टल के नोक पर पहने सोने अंगूठी, सोने का कान का बाली तथा मंगल सूत्र छीन कर भाग निकले. इधर पीड़ित सहमी शिक्षिका गिधौना हिंदी विद्यालय पहुंच वहां के शिक्षकों से आपबीती सुनाई. शिक्षकों द्वारा थाने को सूचना दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जांच कर पीड़ित शिक्षिका से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया. थनाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version