कचहरी आरओबी बन कर हुआ तैयार, उद्घाटन का इंतजार

शहरवासियों को जल्द ही नये रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) की सौगात मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:38 PM

मोतिहारी.शहरवासियों को जल्द ही नये रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) की सौगात मिलेगा. कचहरी रेल फाटक पर आरओबी बनकर तैयार है. विभाग नये ओवर ब्रिज के उद्घाटन की तैयारी में जुटा है. सब ठीक रहा तो इसी माह नवंबर में आरओबी चालू होगा. इसके साथ ही आरओबी पर आवागमन चालू होगी. वही लोगों को रेल फाटक बंद रहने पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम आरओबी का ट्रायल फिटनेस दे चुका है. इसके साथ ही निगम ने निर्माण कार्य पूर्ण होने की सूचना प्रशासन व सरकार को भेज दी है. कयास लगाया जा रहा है कि आरओबी का उद्घाटन सीएम करेंगे. इसको लेकर तिथि तय नहीं हो सकी है. विभाग ने सरकार को प्रशासन को सूचित करते हुए जनहित में आरओबी को चालू करने का आग्रह किया है. ताकि शहरवासियों को आरओबी पर यातायात की सुविधा का लाभ मिल सके. बताते चले कि शहर का यह दूसरा आरओबी है. इसके पहले बलुआ रेल फाटक पर गत करीब सात साल पूर्व पहला आरओबी का निर्माण पूरा हुआ. वही दूसरा कचहरी रेल फाटक पर आरओबी के निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को अब रेल फाटक पार करने में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी. चांदमारी गुमटी पर बन रहा शहर का सबसे लंबा आरओबी शहर के चांदमारी रेल फाटक पर तीसरा रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी आरंभ है. चालू साल में बरसात के पहले एजेंसी ने काम आरंभ किया है. जो अब गति पकड़ने लगी है. इनमें एक साइड का पिलरिंग का कार्य पूरा करने के साथ ही दूसरे साइड चांदमारी गुमटी से एमएस कॉलेज की तरफ आरओबी कंस्ट्रक्शन का काम आरंभ कर दिया है. इनमें मिट्री की खुदाई के साथ पिलर निर्माण का कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि चांदमारी रेल फाटक पर बनने वाला आरओबी सबसे लंबा होगा. इनमें एक छोड़ चांदमारी गुमटी से चरखा पार्क तक करीब 850 मीटर लंबा है. वही दूसरा छोड़ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म टू की ओर 350 मीटर लंबा और अपोजिट में पंडित उगम पांडेय कॉलेज के तरफ 400 मीटर लंबा है. एमएस कॉलेज साइड पिलरिंग का कार्य पूरा होने पर दूसरे साइड का निर्माण आरंभ होगा. आगामी 2025 में आरओबी बनकर तैयार होने की उम्मीद की जा रही है. सुगौली के दो रेल फाटक को बंद करने की मिली स्वीकृति रेल फाटकों पर आरओबी के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नीचे से आवागमन बंद हो जायेगा. रेलवे प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन से सुगौली के दो रेल फाटक सहित बंजरिया सिंघिया ह्यूमन रेल फाटक को बंद करने का डिमांड किया है. इनमें सुगौली स्थित दो रेल फाटक पर आरओबी से आवागमन आरंभ होने के बाद अब रेलवे फाटक संख्या 175 और 175 ए पर नीचे से आवागमन को बंद करने की तैयारी में है. इसको लेकर जिला प्रशासन से हरी झंडी मिल गयी है. वही जिला प्रशासन ने सिंघिंया ह्यूमन रेल फाटक नीचे से आवागमन को जारी रखने का निर्देश दिया है. जल्द ही रेलवे इंजीनियरिंग विभाग कचहरी रेल फाटक को बंद करने को ले जिला प्रशासन से स्वीकृति आदेश के लिए पत्र भेजने की तैयारी में है. बस आरओबी पर आवागमन चालू होने का इंतजार है. कहते हैं अधिकारी कचहरी आरओबी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. विभाग को इसकी सूचना भेज दी गयी है. आरओबी उद्घाटन से संबंधित दिशा निदेश की प्रतिक्षा है. आदेश प्राप्त होने के साथ आरओबी का उद्घाटन के साथ आवागमन चालू कर दिया जायेगा. आरएम राय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बिहार राज्य पुल निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version