कमलुआ के प्रधान शिक्षक निलंबित, डाटा ऑपरेटर हुआ कार्य मुक्त

शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व एमडीएम में गड़बड़ी सहित विभिन्न मामलों को लेकर अरेराज कमलुआ के प्रभारी प्रधान शिक्षक उमाशंकर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:37 PM
an image

मोतिहारी.शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व एमडीएम में गड़बड़ी सहित विभिन्न मामलों को लेकर अरेराज कमलुआ के प्रभारी प्रधान शिक्षक उमाशंकर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सर्वशिक्षा अभियान के डाटा ऑपरेटर दिवेश कुमार को भी कार्यमुक्त करने का आदेश दिया गया है. जांच में गड़बड़ी पाये जाने को लेकर दिवेश की कार्य सेवा समाप्त कर दी गयी है. वे कार्यालय में डेली वेजेज डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. वहीं अरेराज के बीइओ सुधा कुमारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर डीइओ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को भेज दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान में डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति 08 मार्च 2008 को हुयी थी, जिनके खिलाफ बीस सूत्री की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जांच की मांग उठायी थी, जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. अरेराज बीइओ सुधा कुमारी के खिलाफ प्रपत्र क का गठन किया गया है. इनके कार्य क्षेत्र में एमडीएम गुणवत्तापूर्ण नहीं चल रहा था और ना ही बच्चों को होम वर्क दिया जा रहा था. वहीं उमवि कमलुअवा अरेराज के प्रधान शिक्षक उमाशंकर शर्मा पर विद्यालय कार्य में अनियमितता, गड़बड़ी आदि के शिकायत को लेकर निलंबित कर दिया गया है. यहां बता दें कि तीन रोज पहले डीएम सौरभ जोरवाल ने डीइओ कार्यालय का निरीक्षण किया था, जिसके बाद से कार्रवाई तेज हो गयी है. सूत्रों के अनुसार डाटा ऑपरेटर पर पक्ष लेने व शिक्षा मित्र (टोला सेवक) बहाली में अभ्यर्थियों को नियुक्ति का आश्वासन देकर कथित ठगी करने वाले अधिकारी व कर्मी भी कार्रवाई के दायरे में है. जांच के साथ कार्रवाई की गाज गिर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version