सोमेश्वरनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलाभिषेक
सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनंत त्रयोदशी के अवसर पर सोमवार को दो लाख से अधिक डाकबम व कांवरियों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
अरेराज (पूचं). सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनंत त्रयोदशी के अवसर पर सोमवार को दो लाख से अधिक डाकबम व कांवरियों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. रविवार देर शाम से कांवरियों के जत्था पहुंचने से शिवनगरी गेरुवा रंग में रंग गयी थी. कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन देर शाम से ही अलर्ट मोड में हो गया. अर्ध रात्रि होते ही जलाभिषेक के लिए कांवरियों की लंबी कतार लग गयी. भीड़ को देखते हुए एसडीओ अरुण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरि की उपस्थिति में प्रथम पूजा के बाद पट को खोल दिया गया. पट खुलते ही महिला व पुरुष कांवरिया कतारबद्ध होकर अलग -अलग अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कर मंगलकामना में जुट गए. बोलबम, हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कांवरिया देर शाम तक जलाभिषेक करने में जुटे रहे. डाक बम के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. दिनभर डीजे की धुन पर नाचते गाते रहे. कांवरियों की सुरक्षा-सेवा का था बेहतर इंतजाम
अरेराज. कांवरियों की सुरक्षा को लेकर तीन लेयर में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल को तैनात किया गया था. कांवरियों की सुविधा को लेकर पड़ाव स्थल से लेकर मंदिर परिसर तक बेहतर साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, स्वाथ्य्य कैंप, उत्तम प्रकाश, शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गयी थी. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शहर में बड़े व छोटे वाहनों सहित दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण प्रतिबंधित किया गया था. कांवरियों की सेवा को लेकर सनातन ब्राम्हण समाज सेवा शिविर,नवयुवक सेवा शिविर,नगर पंचायत सेवा शिविर, पीयूष सेवा शिविर में कांवरियों को बेहतर सुविधा को लेकर गर्म जल, फल, दवा सहित सेवा की व्यवस्था थी. व्यवसायी सेवा शिविर में तीन दिनों से लगातार भंडारा का आयोजन कर लजीज व्यंजनों का कांवरियों को भोजन कराया गया. भीड़ को नियंत्रित करने में मेला दंडाधिकारी बीडीओ आदित्य दीक्षित, अनुराग आदित्य, सीओ उदय प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष विभा कुमारी दिनभर जुटे रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है