Loading election data...

Motihari news : कौटिल्य वीर को दो अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने दी 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप

शहर के अगरवा निवासी अजय कुमार के पुत्र कौटिल्य वीर ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:24 PM

मोतिहारी.शहर के अगरवा निवासी अजय कुमार के पुत्र कौटिल्य वीर ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया है. कौटिल्य अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के छात्र हैं. स्पेश पर अध्ययन किया है. ऑनर्स कॉलेज के साथ उन्हें उच्चतम स्कॉलरशिप से नवाजा गया है. कौटिल्य को यूनिवर्सिटी ऑफ़ एलाबामा से एक करोड़ व देपनाव यूनिवर्सिटी से 1.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. कौटिल्य ने बीते वर्ष अमेरिका के नासा एम्स द्वारा आयोजित स्पेस सेटलमेंट डिजाइन कंपीटीशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया था. इससे पहले कौटिल्य को कनाडा की द नौलेज सोसाइटी की ओर से 10 महीने के ह्यूमन एक्सीलेटर प्रोग्राम के लिए भी चयनित किया गया था. उसमें उसे पांच लाख की स्कॉलरशिप मिली थी. आगे की पढ़ाई अमेरिका से कर अपने देश के लिए कुछ बड़ा करने का सोच वह पाले हुए हैं. उनकी उपलब्धि पर सोमवार को जदयू नेता अमरेन्द्र सिंह व वार्ड पार्षद रोहित शर्मा उनके घर पहुंचे. शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version