राशि गबन मामले में खैरवा पैक्स के प्रबंधक गिरफ्तार
धान अधिप्राप्ति का की राशि गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी की खैर नहीं है.
मोतिहारी. धान अधिप्राप्ति का की राशि गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी की खैर नहीं है. प्रशासन ने चिन्हित डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्यों पर प्राथमिकी के साथ सख्ती से कार्रवाई आरंभ कर दिया है. पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को छौड़ादानों प्रखंड के खैरवा पैक्स के प्रबंधक / सचिव राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि छौड़ादानों थानान्तर्गत सरकारी राशि 65 लाख 38 हजार पचासी रुपये गबन करने के आरोप में दो अलग-अलग कांड सं0-209/24 व 192/24 दर्ज की गयी है. कहा कि मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करते हुए कार्रवाई के आदेश दिये गये थे, जिसके आलोक में गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान कर गबन करने के आरोप में उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त खैरवा के पैक्स प्रबंधक/सचिव राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मामले में छौड़ादानो थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि सरकारी गबन करने के मामले में दर्ज कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडलवार विशेष टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये है. छापेमारी टीम में रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के अलावे इंस्पेक्टर विजय कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नगर मोतिहारी, दारोगा सरिता कुमारी, मोनिका कुमारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. सरकारी राशि गबन मामले के चार पैक्स पुलिस रडार पर खरीफ अधिप्राप्ति 2023 का धान खरीद के लिए अग्रीम के रूम में पैक्स को दी गयी सीसी की राशि गबन करने के मामले में जिले के चार पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारणी के विरूद्ध अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें छौड़ादानों प्रखंड में खैरवा पैक्स के अलावे कोदरकट पैक्स, सुगौली के पजिआरवा पैक्स व चकिया के जमुनिया पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारणी पर सरकारी राशि गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज है. जिला सहकारिता विभाग की माने तो ऐसे 53 पैक्स डिफ्ल्टर चयनित किये गये है, जिनके द्वारा सीएमआर नहीं गिराया गया है. इन सभी के विरूद्ध जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का सिलसीला जारी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने कहा कि सभी सीएमआर डिफ्ल्टर पैक्स के अध्यक्ष को बकाया सीएमआर की राशि जमा का आदेश दिया गया है. चिन्हित पैक्स के अध्यक्ष राशि जमा नहीं करते है, उनके विरूद्ध त्वरित एक्शन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है