18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता का चेन्नई में चलेगा बल्ला,बिहार क्रिकेट टीम की करेंगी कप्तानी

पूर्वी चंपारण की महिला क्रिकेट खिलाड़ी खुशी गुप्ता का बल्ला चेन्नई के मैदान में चलेगा.एक से आठ अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस मैच के लिए बिहार वोमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान उनका चयन हुआ है.

मोतिहारी.

पूर्वी चंपारण की महिला क्रिकेट खिलाड़ी खुशी गुप्ता का बल्ला चेन्नई के मैदान में चलेगा.एक से आठ अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस मैच के लिए बिहार वोमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान उनका चयन हुआ है. वह राइट हैंडेड बैट्समैन हैं और मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं. राइट आर्म लेग स्पाइन बॉलिंग करती हैं. इस ग्रूप में कर्नाटक,गुजरात,बड़ौदा,छत्तीस गढ़ व मिजोरम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.खुशी दरभंगा मिथिला विश्व विद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियन टीम की खिलाड़ी हैं और लगातार तीन वर्षो से बिहार टीम के लिए खेल रही हैं. शहर के शास्त्री नगर-भवानीपुर जिरात निवासी खुशी शुरू से ही क्रिकेट में खास दिलचप्सी रखती हैं और अधिकांश मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मेहनत व बेहतर परफॉरमेंस के कारण बिहार टीम की कमान उन्हें सौंपी गयी है.

कोरोना काल में पिता की हो गयी थी मौत

खुशी के पिता मनोज कुमार गुप्ता का निधन कोरोना काल में हो गया था. उस समय वे टूट गयी थी लेकिन मां,भाई व बहन का साथ मिला और अपने मिशन में लग गयीं.उसके बाद बिहार व बिहार के बाहर होने वाले मैंचों में लगातार अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराती रहीं.

चयन पर क्रिकेट प्रेमियों ने दी बधाई

खुशी गुप्ता के अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाये जाने पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज,मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव काली चरण,दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन सिंह,महेश्वर फाउंडेशन के संचालक आशीष सिंह,कोच फैजल गनी,रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी सकीबुल गनी,यंग इलेवन क्रिकेट क्लब के सचिव मंजूर आलम,अध्यक्ष श्रवण कुमार,एकेडमी अध्यक्ष राजीव चौबे,अंपायर मो.कुद्द्स व मो. तैयब हुसैन आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें