आठ रोज पूर्व अपह्रत बरामद, बार-बार बदल रहा बयान
गड़हिया ओपी थाना क्षेत्र के सवंगिया मलाही टोला गांव से आठ रोज पूर्व अपहृत प्रकाश सहनी को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है
मधुबन. थाना क्षेत्र के गड़हिया ओपी थाना क्षेत्र के सवंगिया मलाही टोला गांव से आठ रोज पूर्व अपहृत प्रकाश सहनी को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.अपहृत व्यक्ति की पत्नी पिंकी देवी ने इस मामले में गांव के तीन लोगों प्रभु सहनी,चिंता देवी और भूषण कुमार के विरुद्ध पुलिस को आवेदन दी थी. पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया था कि गत 19 जुलाई 2024 को प्रभु सहनी सहिन अन्य लोग उसके पति को घर से बुलाकर ले गया था.पुलिस की जांच में पता चला था कि अपहृत के छोटे भाई लड्डू सहनी और उसकी पत्नी के बीच विवाद था.जिसकी पंचायती के लिए अपहृत के मौसेरे भाई प्रभु सहनी छोटे भाई के ससुराल पिपराकोठी थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में बुलाकर ले गया था. जहां से वह गायब हो गया है.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी प्रभु सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दी थी.पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अपहृत को बरामद किया है.अपहृत प्रकाश सहनी रात्रि में कथैया क्षेत्र में भटक रहा था संदेह होने पर वहां थाना की पुलिस गश्ती टीम थाना लाकर पूछताछ की.जहां अपहृत गड़हिया थाना खोजने की बात बता रहा था. पुलिस की पूछताछ में अपहृत अपना बयान बार -बार बदल रहा है. जिसे 164 के बयान के लिए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है.छापेमारी टीम गड़हिया ओपी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है