बंजरिया.पश्चिम बंगाल से अपहृत कर लाई गई एक युवती को बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के चैलाहां से सोमवार को बरामद कर लिया. जिसे अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गयी है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि बीते वर्ष 19 फरवरी 2023 को पश्चिमी बंगाल राज्य के बेलगोरिया बैरकपुर थाना क्षेत्र स्थित राजन बगान कमरठी से बंजरिया थाना के चैलाहां निवासी चूमन ठाकुर के पुत्र विपिन ठाकुर ने एक युवती को अगवा कर अपने घर लाकर रखा था. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर युवती के परिजनो ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिस मामले में उक्त युवती को चैलाहां से बरामद कर अपने साथ बंगाल लेकर गई. छापेमारी में बंजरिया प्रभारी थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, दरोगा कामेश्वर सिंह के अलावे पश्चिमी बंगाल एसआई प्रोकाश धारा, सिपाही ब्रिजगोपाल सिंह, महिला सिपाही पूजा सरकार, राबिया खातून सहित अन्य पुलिस बल शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है