मोतिहारी.चकिया के परसौनी खेम से अगवा अभिषेक कुमार को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के कारण अपहर्ताओं ने अभिषेक को सीवान के रघुनाथपुर मोड़ के पास लाकर मुक्त कर दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ चल रही है. मुख्य आरोपी सीवान का विधान राय पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसपर 25 हजार के इनाम की घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि चकिया थाना अंतर्गत रानीगंज छोटा बाजार के रोहित व सीवान के सतीश कुमार नामक बदमाश की गिरफ्तारी हुई है. घटना में शामिल सभी बदमाश चिह्नित कर लिये गये हैं. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीन लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में अभिषेक को अगवा किया गया था. सीवान के आंदर मदेशिलापुर के विधान राय ने अभिषेक के भाई अक्षय के बैंक अकाउंट में तीन लाख रुपये डलवाये थे. उसने रोहित को बोला था कि अक्षय से पैसा ले लेना. विधान का पैसा उस तक नहीं पहुंचा. अक्षय ने उसे बताया कि रोहित को उसने पैसा दे दिया है, जबकि रोहित पैसा मिलने से साफ इंकार कर गया. डर के मारे अक्षय घर से फरार हो गया. उसी पैसे के लिए अक्षय पर दबाव बनाने को लेकर विधान ने अपने चार सहयोगियों के साथ एक अक्टूबर को अभिषेक के घर पहुंचा. उसे विश्वास में लेकर गाड़ी पर बैठा सीवान लेकर चला गया. वहां ले जाकर उसे बंधक बना लिया.
घटना को लेकर अभिषेक के पिता रामजनम शर्मा ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी. पुलिस टीम सीवान में कैंप कर आंनद थाना के सहयोग से विधान राय के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. पुलिस के हत्थे चढ़ने के डर से अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार को अभिषेक को रघुनाथपुर मोड़ के पास लोकर एक ऑटो में बैठा दिया, जहां कुछ दूर जाने के बाद अभिषेक ने परिजनों के पास फोन कर अपने सकुशल वापसी की सूचना दी. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, टेक्निकल सेल के इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, दारोगा अम्बेश कुमार, पीएसआई राज कुमार राजू, जमादार भानू प्रताप द्विवेदी, सिपाही लव कुमार सिंह, कुणाल किशोर अविनाश कुमार, चालक सिपाही शैलेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है