अपहृत बच्ची के साथ अपहरणकर्ता धराया
बापूधाम मोतिहारी जीआरपी ने बंजरिया के सिसवा गांव से अपहृत चार वर्षीय बच्ची को मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को सकुशल बरामद किया.
मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी जीआरपी ने बंजरिया के सिसवा गांव से अपहृत चार वर्षीय बच्ची को मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को सकुशल बरामद किया. वहीं अपहरणकर्ता लक्ष्मी प्रसाद को भी धर दबोचा. वह बंजरिया के सिसवा गांव का रहने वाला है. बच्ची का अपहरण कर लक्ष्मी मिथिला एक्सप्रेस से कलकत्ता भाग रहा था. बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोश कुमार को गुप्तचर ने मिथिला ट्रेन से सूचना दी. जिसपर त्वरित एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर ने स्वयं की मॉनीटरिंग में चकिया रेल पुलिस के जवान को तैनात कर बच्ची सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया. वहीं अपहरणकर्ता व बच्ची को मोतिहारी लाया गया. पूछताछ में घटना स्थल बंजरिया होने को ले रेल पुलिस ने बंजरिया थाना से संपर्क साधा, तो पत्ता चला कि सीसवा गांव निवासी धनेश शर्मा ने बच्ची के गायब होने को ले आवेदन दिया है. इंस्पेक्टर संतोश कुमार ने कहा कि बरामद बच्ची सहित अपहरणकर्ता को अग्रतर कानूनी कार्रवाई के लिए बंजरिया पुलिस को सौंप दिया गया है.
सोये अवस्था बच्ची का किया था अपहरणबंजरिया. सिसवा गांव निवासी धनेश शर्मा का करीब पांच वर्षीय पुत्री अपने दादी नागमती देवी के साथ घर में सोयी हुईं थीं. इसी दौरान शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे के समीप झोपड़ी का फाटक खोलकर अपहरणकर्ता लक्ष्मी प्रसाद ने उक्त बच्ची को उठा कर फरार हो गए. घटना के बाद से परिजन सभी जगहों पर काफी खोजबीन करने के बाद बंजरिया पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बंजरिया थाना के प्रशिक्षु महिला दारोगा नीलम कुमारी के त्वरित कार्रवाई व रेल पुलिस के सहयोग से अपहरणकर्ता को पकड़ा लिया. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि बच्ची का परिजनों ने आवेदन दिया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है