चिरैया . एक बाइक व एक लाख रुपये के लिए ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर अधजले शव को गांव से करीब चार किमी दूर कथित जंगल में गाड़ दिया. मामला थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव का है. घटना के एक सप्ताह बाद मृतका के मायके वालों की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम ने मिट्टी खोद कर शरीर का अवशेष बरामद किया है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. मामले को लेकर मृतका बबिता कुमारी के पिता व पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के मच्छरगंवा निवासी मोतीलाल महतो ने चार दिन पूर्व चिरैया थाने में आवेदन पत्र दिया था, जिसमें बेटी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही. मृतका के पिता ने बताया कि 16 माह पूर्व उसने अपनी पुत्री बबिता कुमारी की शादी मधुबनी गांव निवासी जयराम महतो के पुत्र वीरवंश महतो के साथ की थी. शादी के कुछ ही दिनों के बाद से ससुराल वाले दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करते हुए बेटी को प्रताड़ित करने लगे, जिसको लेकर समझौता भी हुआ था. इसके बाद भी उन लोगों ने बेटी की हत्या कर शव को अधजला कर मिट्टी में गाड़ दिया था. उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद उनके समधी व पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के छौरहिया गांव निवासी हरेंद्र महतो ने बेटी के भाग जाने की सूचना देकर गुमराह किया था. उन्होंने कहा कि मृतका के ससुर जयराम महतो, पति वीरवंश महतो, सास, ननद व बारा जयराम गांव निवासी अजीत महतो व हरेंद्र महतो ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर शव को मिट्टी में गाड़ दिया है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मिट्टी खोद कर शरीर का अवशेष बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि अवशेष किसका है. उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है