Killer Lover: मोतिहारी. एक सिरफिरे आशिक का प्रेम प्रस्ताव ठुकराना लड़की के लिए जानलेवा साबित हुआ. जिले के गुरमिया इलाके में लव मैरिज का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काटकर लड़की की हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी लड़का फरार है, पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
दोनों के बीच रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के गुलबरा निवासी बीरेंद्र ठाकुर की बेटी अपनी ननिहाल गुरमिया में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाले चुन्नू कुमार से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. जब उनके प्रेम प्रंसग लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने दोनों समझा बुझा कर अलग कर दिया. लेकिन लड़का अपनी प्रेमिका पर लगातार मिलने और शादी का दबाव बनाता रहता था.
हत्या से पहले किस चीज का हुआ प्रयास
कहां मिला युवती का शव
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएफएल की टीम को भी जांच के लिए निर्देश दिया गया है. हत्यारे की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने लड़की के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही लड़के के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.