किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करेगा किसान सुराज दल
किसान दल का निबंधन अब हो गया है. किसानों की समस्याओं को ले चंपारण में बड़ा आंदोलन होगा. इसके लिए पूरी रणनीति तैयार की जा रही है
मोतिहारी. किसान दल का निबंधन अब हो गया है. किसानों की समस्याओं को ले चंपारण में बड़ा आंदोलन होगा. इसके लिए पूरी रणनीति तैयार की जा रही है. उक्त बातें दल के संस्थापक अध्यक्ष सह किसान नेता हरिदयाल सिंह कुशवाहा ने रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. कहा कि किसानों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. हालत यह हो गयी कि किसान अब खेती करना छोड़ रहे हैं.बिहार सरकार जमीन सर्वे तो करान जा रहे है लेकिन उसकी नियमावली सार्वजनिक नहीं की है,जिसकारण किसानों में असमंजस की स्थित में है. आगे कहा कि खाद बीज की कपंनियां भी दाम बढाकर किसानों को परेशान कर रही है. इस कारण फसलों में मुनाफा नहीं हो रहा है. इस अवसर पर विजय कृष्ण पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार सिंह,जितेन्द्र तिवारी,नगीरना राय, लालबहादुर, राजकुमार बादल, कैलाश सिंह, हरिशचन्द्र सिंह, विनय श्री, मुन्ना,विजय कुमार,रजनीश सिंह,मुकेश चौधरी,सुरेन्द्र प्रसाद,दारोगा सिंह,शिवलाल साह प्रमोद कुमार,नदंलाल व डॉ.राजेश आदि मौजूद थे. यह तय हुआ कि पूरे बिहार में संगठन को मजबूत किया जाएगा और किसानों की आवाज बुलंद किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है