सदर अस्पताल में घुटने जल-जमाव
पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सदर अस्पताल में जल जमाव से तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी.
मोतिहारी. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सदर अस्पताल में जल जमाव से तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में नगर निगम द्वारा पानी को टैंकर में भर कर हटाया गया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुयी. शनिवार को सुबह आठ बजे तक सदर अस्पताल कैंपस में घुटने तक पानी जमा हुआ था. चिकित्सक एवं मरीज को कपड़ा उठाकर ओपीडी में जाना पड़ा. सबसे ज्यादा महिला कर्मियों व मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी. सदर अस्पताल कैंपस के अतिरिक्त सीएस कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति, जीएनएम स्कूल, प्रतिरक्षण कार्यालय, जीएनएम हॉस्टल सहित अन्य कार्यालयों के समीप घुटने तक से उपर पानी बह रहा था. इन पानियों में गंदगियां भी तैर रहीं थी. बाद में अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे के अनुरोध पर नगर निगम द्वारा पानी का टैंकर लगाकर जल जमाव को समाप्त करने का प्रयास किया जाता रहा. समाचार संप्रेषण तक नगर निगम की चार गाड़ियां लगातार पानी का खिंचाव कर रही थी. लगातार हो रही बारिश से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. शनिवार को कुल 168 मरीज आए, जिसमें मातृ-शिशु अस्पताल में मात्र 18 गर्भवती महिलाएं आयी. वहीं महिला ओपीडी में 54 पुरूष, ओपीडी में 43, इमरजेंसी में 53 मरीजों ने अपना इलाज कराया. वहीं शुक्रवार को महज 139 मरीज ही आए.
क्या कहते हैं अधिकारीलगातार हो रही बारिश से मरीजों की संख्या में कमी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है