मेातिहारी. कोटवा बीइओ उपेंद्र कुमार सिंह को नशे में एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करा महंगा पड़ गया. जेल जाने के बाद अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है. डीइओ के प्रतिवेदन के आधार पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने यह कार्रवाई की है.निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि डीइओ के द्वारा कोटवा बीइओ श्री सिंह को नशे की हालत में कोटवा थाने में गिरफ्तार किए जाने, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अहिरौलिया की एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने व कोटवा थाने में मामला दर्ज होने का प्रतिवेदन निदेशालय को दिया गया था. पुन: श्री सिंह को जेल जाने की सूचना भी डीइओ के द्वारा निदेशालय को दी गई थी.इन आरोपो के आधार पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने बीइओ को जेल जाने की तिथि से निलंबित कर दिया है.यहां बता दें कि इस कार्रवाई से वैसे शिक्षकों में भी हड़कंप है जो स्कूल से निकलने के बाद या चोरी छुपे स्कूल में नशा पान कर जाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

