तुरकौलिया कवलपुर के पास सड़क दुर्घटना में कोटवा के युवक की मौत
ड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये.
मोतिहारी.
तुरकौलिया थाने के कवलपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. घायलों का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक आलोक कुमार (20) कोटवा फोपतपुर गांव निवासी स्व नंदलाल भगत का पुत्र था. बताया जाता है कि आलोक अपने दोस्त के साथ बाइक से तुरकौलिया आया था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां आलोक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके घायल दोस्तों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. तुरकौलिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.नहर से महिला का शव बरामद :
कल्याणपुर.
थाना क्षेत्र के राजापुर नहर से पुलिस ने रविवार को 30 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की. बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गयी है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से नहरी में लाकर फेंक दिया गया है. इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.भरौलिया नदी में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद : मोतिहारी.
मुफस्सिल थाने के भरौलिया पूल के पास नदी में डूबे युवक का शव तीसरे दिन रविवार सुबह बरामद हुआ. मृतक पटपरिया मोड़ान गांव के महफुल मियां का पुत्र वाजूल मियां (22) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि वाजूल 31 मई की शाम शौच करने भरौलिया पूल नदी किनारे गया था, जहां पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका शव नहीं मिला. रविवार सुबह नदी में उपलाता हुआ उसका शव मिला. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है