पूर्वी चंपारण के कृष्ण भोग व बीजू आम को मिला द्वितीय व तृतीय पुरस्कार

राज्यस्तरीय आम महोत्सव 2024 प्रदर्शनी में पूर्वी चंपारण का कृष्ण भोग व बड़े आकार का बीजू आकर्षण का केंद्र रहा. जिले के दोनों आम प्रभेद को बेहतर प्रदर्श के रूप में द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:25 PM

मोतिहारी.राज्यस्तरीय आम महोत्सव 2024 प्रदर्शनी में पूर्वी चंपारण का कृष्ण भोग व बड़े आकार का बीजू आकर्षण का केंद्र रहा. जिले के दोनों आम प्रभेद को बेहतर प्रदर्श के रूप में द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला है. जिले के पकड़ीदयाल के दो किसानों के आम उत्पाद का बेहतर प्रदर्श के लिए पुरस्कृत किया गया है. इनमें पकड़ीदयाल के चोरमा निवासी किसान सुरेश गिरी को बड़े आकार के बीजू के लिए द्वितीय व सहदेव दास को आम के कृष्ण भोज प्रभेद के लिए तृतीय पुरस्कार मिला है. दोनों किसान को उद्यान विभाग के निदेशक के द्वारा प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार राशि का चेक भेट कर सम्मानित किया गया. इनमें द्वितीय पुरस्कार के रूप में चार हजार रूपये व तृतीय पुरस्कार में तीन हजार रूपये दोनों बागवानी किसान को मिला है. यहां बताते चले कि उद्यान विभाग के तत्वावधान में पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय आम महोत्सव को आयोजन किया गया. जिसमें राज्य भर के सभी जिला से चयनित किसान अपने-अपने आम प्रदर्श के साथ प्रदर्शनी में भाग लिये. इनमें पूर्वी चंपारण से आम महोत्सव में कूल 12 किसानों ने भाग लिया. ऐसे में राज्य स्तर पर प्रदर्शनी में जिले के दो किसानों का सम्मानित होना गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version