नेपाल की विदेश मंत्री से मिले केविवि के कुलपति

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की नेपाल यात्रा के दौरान कुलपति ने नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:08 PM

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की नेपाल यात्रा के दौरान कुलपति ने नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत-नेपाल शैक्षिक सहयोग पर चर्चा हुई. दोनों संस्थानों ने एक -दूसरे के सहयोग करने का भरोसा दिलाया. केविवि से मिली जानकारी के अनुसार कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने नेपाल दौरे के दौरान नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. देउबा से महत्वपूर्ण मुलाकात कर उन्हें एमजीसीयू में आने का आमंत्रण दिया. भारत-नेपाल के बीच शैक्षिक सहयोग के संभावित आयामों पर चर्चा की.

मुलाकात के दौरान प्रो. संजय श्रीवास्तव ने भारत और नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए शैक्षिक क्षेत्र में मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने दोनों देशों के बीच संयुक्त शैक्षिक कार्यक्रमों, छात्र विनिमय योजनाओं और शोध परियोजनाओं के माध्यम से आपसी विकास और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की अपनी दृष्टि साझा की. डॉ आरज़ू राणा देउबा ने प्रो. श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना की और शैक्षिक संबंधों को प्रगाढ़ करने में रुचि दिखाई. उन्होंने कहा कि एमजीसीयू जैसे विश्वविद्यालय दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग और छात्रों के लिए व्यापक शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.यह मुलाकात भारत और नेपाल के बीच शैक्षिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे दोनों देशों के छात्र और शिक्षाविद लाभान्वित होंगे. इसके अलावा, नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान, काठमांडू, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर नेपाल के साथ और अधिक सहयोग के अवसर प्रदान करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच शैक्षिक रिश्ते और मजबूत होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version