केविके छात्र ने जनजातियों पर किया अध्ययन
केविवि के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र मोहम्मद जाबिर की गुरुवार को पीएचडी की मौखिकी सम्पन्न हुई.
मोतिहारी. केविवि के राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र मोहम्मद जाबिर की गुरुवार को पीएचडी की मौखिकी सम्पन्न हुई. मो. जबीर के शोध कार्य का शीर्षक “ट्राइबल अपलिफ्टमेंट: एन एनालिटिक स्टडी ऑफ़ गवर्नमेंट पॉलिसी एंड प्रोग्राम एंड देयर इंपैक्ट ऑन ट्राइबल डेवलपमेंट इन जम्मू एंड कश्मीर फ्रॉम 1990 – 2020” है. राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष, डॉ सरिता तिवारी के निर्देशन में अपना शोध कार्य किया है .इस शोध के अंतर्गत मो. जाबिर ने प्राथमिक डाटा संकलन द्वारा जम्मू कश्मीर के पूंछ एवं रजौरी जिले के गुज्जर एवं बकरवाल जनजातियों का अध्यन किया है. विभिन्न सरकारी नीतियों एवं योजनाओं जैसे विंग्स टू फ्लाई, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रवजन के दौरान यातायात सुविधाएं, प्रधान मंत्री आवास योजना आदि का इन जनजातियों पर प्रभाव का गहन आकलन किया है. इस शोध कार्य का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर के जनजातीय समुदायों के सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभाव का अध्ययन था . समानता, जीवन स्तर में सुधार, आर्थिक उत्थान के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं का अध्ययन मोहम्मद जबीर द्वारा किया गया है. वाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो. राजेश कुमार शर्मा (राजनीतिक विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर एवं निदेशक, सेंटर फॉर गांधियन स्टडीज) की उपस्थिति रही. मौके पर संकायाध्यक्ष, समाज विज्ञान विभाग, प्रो सुनील महावर, राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ सरिता तिवारी, गांधी भवन के निदेशक प्रो प्रसून दत्त सिंह, राजनीति विज्ञान के डॉ नरेंद्र आर्य, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ प्रेरणा भादुली एवं विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के अध्यक्ष डॉ श्याम कुमार झा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है