कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोगों ने जिले के विभिन्न नदियों में स्नान कर पुण्य का भागी बने एवं समस्त पापों से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
मोतिहारी. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोगों ने जिले के विभिन्न नदियों में स्नान कर पुण्य का भागी बने एवं समस्त पापों से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस दिन जो मनुष्य भगवती भागीरथी मां गंगा का दर्शन, स्पर्श, जलपान तथा गंगा इस नाम का उच्चारण करता है वह अपने सैकड़ों हजारों पीढ़ियों को पवित्र कर देता है. मोक्षदायिनी मां गंगा का नाम सौ नोजन दूरी से भी उच्चारण किये जाने पर मनुष्य के संचित पाप नष्ट हो जाते है. इसके तहत लाखों लोगों ने विभिन्न नदी-तालाबों में स्नान किया. दान-पुण्य कर समस्त पापों से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर नदी-तालाब के घाटों में मेला का भी आयोजन किया गया. शहर के सटे कुडिया माई स्थान के समीप मेला का भव्या आयोजन किया गया, जहां लकड़ी के बने सामानों एवं मांस-मछली की दुकानों पर अत्याधिक भीड़ रही. वहीं नदी-तालाबों किे घाटों पर जागरण तथा कई तरह के नाटय का भी मंच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है