15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ के कमांडेंट के घर आभूषण सहित लाखों की चोरी

शहर में पुलिस गश्ती की चोरों ने पोल खोल दी है. इस बार चोरों ने चांदमारी में बीएसएफ के कमांडेंट व मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के घर को निशाना बनाया.

मोतिहारी. शहर में पुलिस गश्ती की चोरों ने पोल खोल दी है. इस बार चोरों ने चांदमारी में बीएसएफ के कमांडेंट व मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के घर को निशाना बनाया. चोरों ने उनके घर के मेन गेट से लेकर सभी कमरा व आलमीरा का ताला तोड़ आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. राणा ब्रजेश फिलहाल राजस्थान वारमेड़ में पदस्थापित है. उनके रिटायर्ड शिक्षक पिता नंदलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ कुछ महिना पहले पुत्र के पास राजस्थान गये थे. घर की रखवाली के लिए अपने ग्रामीण केसरिया थाना के भगवतिया चांद परसा निवासी सुमन कुमार को रखे थे. संयोग सुमन बुधवार शाम अपने रिश्तेदार के घर चला गया. सुबह वापस लौटा तो देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टूटा था. उनके घटना की सूचना अपने मालिक राणा ब्रजेश को दी.उन्होंने एसपी कांतेश कुमार मिश्र को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद आनन-फानन में नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. गृहस्वामी ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि चोरों ने उनके घर से आभूषण सहित करीब एक लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति चोरी की है.नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चले कि पिछले सप्ताह चोरों ने चांदमारी मोहल्ले में पूर्व मंत्री के आवास के बगल में दो फ्लैट का ताला तोड़ छह लाख से भी अधिक की सम्पत्ति गायब कर दी थी. वहीं पिछले महिना में आजाद नगर में बेतिया में पदस्थापित दारोगा के अलावा आधा दर्जन घरों को अपना निशाना बनाया था. पुलिस अबतक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें