23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण में लालबकेया उफनायी, दुधौरा नदी का बांध टूटा

लगातार बारिश के कारण पूर्वी चंपारण की नदियां उफान पर हैं. नेपाल से सात-आठ नदियां पूर्वी चंपारण होकर गुजरती हैं. लालबकेया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

मोतिहारी. लगातार बारिश के कारण पूर्वी चंपारण की नदियां उफान पर हैं. नेपाल से सात-आठ नदियां पूर्वी चंपारण होकर गुजरती हैं. लालबकेया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बंजरिया में नेपाल से निकलने वाली दुधौरा नदी का तटबंध टूट गया है. अधिकारी मजदूरों के साथ मरम्मत करने में लगे हैं. सिकरहना व गंडक खतरे के निशान से अभी नीचे हैं. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. बागमती पताही के देवापुर के पास उछल कर गांव की ओर प्रवेश कर रही है. स्थानीय एसडीओ के साथ सीओ कैंप कर रहे है. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि अधिकारियों को अलर्ट कर सहयोग के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. शनिवार को तीन बजे तक लालबकेया नदी खतरे के निशान 71.15 को पार करते हुए 72.20 मीटर तक पहुंच गई और इसमें और इजाफा होना जारी है. नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए गुआबारी बांध की निगरानी बढ़ा दी गई.जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों की टीम अलर्ट मोड़ में रहते हुए पूरी सतर्कता बरत रही हैं.वहीं दूसरी ओर नेपाली सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालबकेया नदी पर नेपाल में बने फतुआ बांध नदी में बाढ़ आने के चलते शनिवार को टूट गई. बांध टूटने से बाढ़ का पानी नेपाल के औरैया गांव के समीप से होते हुए विगत वर्षों की भांति इस बार भी भारतीय इलाकों में प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही हैं.अगर ऐसा हुआ तो ढाका प्रखण्ड के नेपाल सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. विगत वर्षों में आयी बाढ से इस इलाके में व्यापक क्षति हुई थी.इधर लालबकेया नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए शनिवार को जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता इफ्तेखार इमाम, सहायक अभियंता किरण कुमारी,कनीय अभियंता मिथलेस कुमार सिंचाई विभाग के कर्मियों एवं मजदूरों के साथ गुआबारी बांध पर कैम्प कर नदी के जलस्तर की निगरानी करते रहे. लालबकेया में उफान, गंडक व सिकरहना का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

पूर्वी चंपारण व नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश व मौसम विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को अलर्ट करते हुए तटबंधों के सुरक्षा व निगरानी का निर्देश दिया है. डीएम ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लाेगों को सचेत किया है. कहा है कि जिले में प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह तैयार है. एडीएम आपदा राजेश्वरी पांडेय सहित स्थानीय अधिकारी लगातार बाढ़ का जायजा ले रहे है. तैयारी की मॉनिटरिंग स्वयं डीएम कर रहे है. डीएम ने लोगों से सजग रहने के साथ कहा है कि किसी प्रकार की आफवाह पर ध्यान नहीं दे. किसी विषम परिस्थिति के लिए टॉल फ्री के साथ प्रशासनिक नंबर जारी किया गया है. शनिवार शाम तक की सूचना के अनुसार लालबकेया को छोड़ गंडक व सिकरहना नदी विभिन्न स्थानों पर खतरे से नीचे बह रही है. बारिश व बाढ़ में इन नंबरों पर करे संपर्क

एडीएम आपदा-9973646094

जिला नियंत्रण कक्ष-06252-242418, 9199972558

आपदा प्रबंधन हेल्प लाइन-0612-2294204

टोल फ्री नंबर- 1070

जिले से बहने वाली नदियों की स्थिति

नदी का नाम डेंजर लेवल वर्तमान स्थिति

लालबकेया गोआबारी 71.12 मी. 72.00 मी.

लालबेगिया सिकरहना 63.195 59.56

गंडक चटिया 69.147 66.20

गंडक डुमरियाघाट 62.03 62.33

अहिरौलिया बूढ़ी गंडक 59.62 63.95

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें