19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषा हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति व संस्कारों की सच्ची संवाहक : कुलपति

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में "हिंदी पत्रकारिता में भाषागत चुनौतियाँ " विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में “हिंदी पत्रकारिता में भाषागत चुनौतियाँ ” विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल, मुख्य वक्ता भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो. श्रीप्रकाश पाण्डेय थे. विषय प्रवर्तन मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने की. स्वागत संगोष्ठी संयोजक डॉ सुनील दीपक घोड़के ने की. अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में अपनी पत्रकारिता करना चाहते हैं, उस विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. जिस भी भाषा का उपयोग करें, शुद्धता और सत्य से परिपूर्ण होनी चाहिए. शुद्ध भाषा एक दूसरे को प्रभावित करती है. भाषा हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति व संस्कारों की सच्ची संवाहक है. बतौर मुख्य अतिथि डीएम ने कहा कि हम देशवासी अंग्रेजों के प्रभुत्व से आजाद हो गए परंतु हम आज भी मानसिक तौर पर उनकी भाषा के गुलाम है. हमें अंग्रेजी भाषा से अधिक अपनी मातृ भाषा हिंदी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि देश को नई दशा दिशा मिले. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा पत्रकारिता में अत्यधिक महत्व रखता है तथा पत्रकारिता के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की शुद्धता पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं. मुख्य वक्ता प्रो. पाण्डेय ने कहा कि हम भारतवासियों को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व होनी चाहिए. आज हिंदी भाषा में अंग्रेजी भाषा का सम्मिलन और व्याकरणीय अशुद्धियां देखी जा रही हैं, जो कि हमारे भाषा की गिरावट की ओर संकेत दे रही है. विषय प्रवर्तन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने कहा कि डिजिटल मीडिया के आने से हिंदी पत्रकारिता में भाषागत चुनौतियाँ बढ़ी है. संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ने की. कार्यक्रम में मुख्य नियंता एवं गांधी परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, डीडीयू के निदेशक प्रो. शिरीष मिश्र, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा, मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण, डॉ उमा यादव, डॉ. सुब्रतो रॉय, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ.रवीश चंद्र, डॉ. शेफालिका मिश्रा, आदि मौजूद थे.मंच का संचालन तुशाल कुमार और पूजा कुमारी के द्वारा किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें