सुरक्षा के बीच जिप सदस्य का हुआ अंतिम संस्कार

जिप सदस्य सुरेश यादव का अंतिम संस्कार गोखुला गांव में पैक्स गोदाम के समीप स्थित निजी जमीन में गुरुवार को दोपहर में हुआ. दरवाजे पर उपस्थित सभी लोगों का आंखें नम थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:36 PM

बंजरिया. जिप सदस्य सुरेश यादव का अंतिम संस्कार गोखुला गांव में पैक्स गोदाम के समीप स्थित निजी जमीन में गुरुवार को दोपहर में हुआ. दरवाजे पर उपस्थित सभी लोगों का आंखें नम थीं. परिजन के अलावे गांव के महिलाएं बदहवास थी. यही आलम पुरुषों व युवकों का था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान खुद बुधवार रात से पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ कैंप कर रहे थे. पिता राम एकबाल राय, बड़े भाई अवधेश यादव, छोटे भाई विजय कुमार यादव, अटल राय, सुजीत कुमार निराला, बड़े पुत्र पुजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, भतीजा धनिक लाल यादव सहित अन्य परिजनों का हाल बेहाल था. बुधवार रात से ही पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, उपाध्यक्ष पति अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी, पूर्व को- ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष दिलीप यादव सदर अस्पताल से लेकर मृतक सुरेश के घर व अंतिम संस्कार होने के बाद तक डटे रहे. गुरुवार सुबह में राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, लक्ष्मी नारायण यादव, को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, भाजपा नेता दीपक कुमार सिंह, अवध पटेल, अनिल जोशी, अखिलेश गुप्ता, सोनू पाठक, वरुण सिंह, प्रदीप सर्राफ, प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, फैजूर रहमान मुन्ना, मनीष मिश्रा, जेपी यादव, महेन्द्र यादव, दिलीप सिंह, देवानंद यादव सहित अन्य प्रमुख नेता सहित अन्य हजारों समर्थक सभी दलों के कार्यकर्ता, कई पंचायत के ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version