24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृदा स्वास्थ्य जांच के नमूना संग्रह में ढिलाई ,अबतक 16 फीसदी ही नमूना पहुंचा प्रयोगशाला

रकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वायल हेल्थ कार्ड जिले में कृषि कर्मियों की कार्य शिथिलता से गति नहीं पकड़ रहा है

मोतिहारी. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वायल हेल्थ कार्ड जिले में कृषि कर्मियों की कार्य शिथिलता से गति नहीं पकड़ रहा है. खरीफ खेती सर पर है और अबतक कई प्रखंडों में किसानों के खेतों से मिट्टी नमूना संग्रह तक नही की जा सकी है. जिन प्रखंडों ने मिट्टी नमूना संग्रह कर भी लिया है, वह जिला प्रयोगशाला भेजने के बजाय दबाकर बैठे है. ऐसे में चालू खरीफ सीजन में मिट्टी परीक्षण रिर्पोट के अनुसार खेती संभव प्रतित नहीं हो रहा. बताते चले कि किसानों की खेतों के मिट्टी की सेहत जांच के लिए विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में 27 प्रखंडों के 1344 राजस्व गांव से 25 हजार 319 नमूना संग्रह का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है. नमूना संग्रह की डेडलाइन 15 मई निर्धारित की गई थी. लेकिन तय डेडलाइन के 17 दिन बाद मात्र 16 प्रतिशत नमूना प्रयोगशाला पहुंच सका है. हालांकि विभाग के पोर्टल पर जीओ टैगिंग में 20228 नमूना संग्रह आनलाइन दिखा रहा है, लेकिन 31 मई तक मात्र 45 सौ 28 नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला पहुंच सकी है. प्रयोगशाला पहुंचे नमूनों में विभाग के कर्मियों द्वारा मात्र 134 नमूना का विश्लेषण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत कर दिया गया है. जिले के 15 ऐसे प्रखंड चिन्हित किए गए हैं, जहां से प्रयोगशाला को अबतक एक भी नमूना संग्रह नहीं हुआ है. इनमें आदापुर, हरसिद्बि, पहाड़पुर, सुगौली, कल्याणपुर, मधुबन,पकड़ीदयाल,फेनहारा,तेतरिया, चिरैया, घोड़ासहन, बनकटवा, छौड़ादानों से जिला प्रयोगशाला को एक भी नमूना प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें