Loading election data...

गंडक नदी के चंपारण तटबंध में रिसाव, घंटों प्रयास के बाद हुआ बंद

गंडक नदी के चंपारण तटबंध में रविवार को अचानक रिसाव होने लगा. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के पूरब दक्षिणी हुसैनी पंचायत स्थित जमुनिया टोला के समीप की है

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:52 PM

डुमरियाघाट. गंडक नदी के चंपारण तटबंध में रविवार को अचानक रिसाव होने लगा. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के पूरब दक्षिणी हुसैनी पंचायत स्थित जमुनिया टोला के समीप की है. नदी में आई तेज बाढ़ के बीच बांध में हुए अचानक रिसाव की सूचना तेज गति से फैलने लगी. आस पास के लोगों में बांध टूटने की डर से हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इसे बंद करने का प्रयास किया, परंतु तेज रिसाव होने के कारण वह बंद नहीं हो सका. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बांध में हो रहे रिसाव का जायजा लिया. वहीं तटबंध रक्षक एवं ग्रामीणों की सूचना पर बाढ़ नियंत्रण एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी अवर प्रमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, आईओसीएल पाइप लाइन के सुपरवाइजर रमेश चंद्र पांडेय, पेट्रोलिंग गार्ड रुबाश कुमार यादव समेत स्थानीय अधिकारियों में चकिया एसडीओ शिवानी शुभम, केसरिया सीओ पूनम मिश्रा तथा राजस्व कर्मचारी संजय कुमार ने मौके पर पहुंच रिसाव का जांच किया. वही जल संसाधन विभाग के कर्मियों के सहयोग से तटबंध के दोनो ओर जीओ बैग एवं बालू की भरी बोरियो को रख रिसाव रोकने का प्रयास किया. घंटो प्रयास के बाद रिसाव बंद हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली. पानी का रिसाव नेपाल को जाने वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन के पास से हो रहा था. यदि समय रहते बचाव कार्य नहीं होता तो स्थिती काफी भयावह हो सकता था. तटबंध टूटने के बाद बाढ़ की पानी आस पास के गांवों समेत दर्जनों गांवों को अपने चपेटे में ले लेती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version