स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

स्वास्थ्य विभाग के टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद सभागार में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:14 PM

मोतिहारी. स्वास्थ्य विभाग के टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद सभागार में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से पल्स पोलियो अभियान से संबंधित जानकारियां लीं. समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि निर्धारित आयु वर्ग का कोई भी बच्चा इस अभियान में दवा से वंचित न रह जाए. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है. इस दौरान प्रभारी सीएस डॉ श्रवण पासवान ने कहा कि कार्यक्रम प्रारंीा होने के पूर्व सभी उपयोगी साधन जैसे वक्सीन कैरियर, कोल्डबॉक्स की सफाई व मरम्मत कराने को कहा तथा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा. वहीं सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सभी उपस्थित रहेगी. बिना चिकित्सा पदाधिकारी के लिखित आदेश के किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी. उन्होंने सभी प्रकार के त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने कहा कि यह अभियान 22 से 28 सितंबर तक चलेगा. मौके पर डीपीएम विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version