गांव में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
प्रखंड के उत्तरी मधुबनी पंचायत वार्ड तीन दरियापुर गांव में मंगलवार की देर संध्या तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.
संग्रामपुर . प्रखंड के उत्तरी मधुबनी पंचायत वार्ड तीन दरियापुर गांव में मंगलवार की देर संध्या तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. दरियापुर गांव के मोनाफ खान के दरवाजे पर तेंदुआ जैसा जानवर दिखा .जिसके बाद घर वाले बरामदे में से बकरी को जल्दी में घर के अंदर घुसा कर दरवाजा बंद कर लिए . उसके बाद तो तेंदुआ बरामदे पर चढ़ गया और दरवाजा पर पंजा से मारने लगा. दरवाजा पर हमला होता देख मोनफ खां और परिवार वाले अंदर से दरवाजे पर लाठी से मारने लगे .साथ ही जोर जोर से चिल्लाने लगे. हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां इकट्ठा होने लगे. तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था. खोजने पर कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन सड़क पर तेंदुआ बैठा मिला. जो लोगों के हुजूम को देख भाग खड़ा हुआ. तेंदुए का गांव वापस आने के भय से ग्रामीण सारी रात पहरा करते रहे. अगले दिन सुबह बगल के टोले वार्ड पांच के यादव लाल यादव की पत्नी पानकली देवी ने बुधवार को दिन के 11 बजे के आस पास नीरज दुबे के घर उतर बासवारी के पास झाड़ी में उस तेंदुए को देखी .और भागी भागी गांव में आकर लोगों को बताई.ग्रामीणों के अनुसार अभी भी तेंदुआ गांव के बासवारी में छीपा दिख रहा हैं .किसी अनहोनी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं.उतरी मधुबनी पंचायत पंसस सह ग्रामीण नुसरत फातमा , बबलु खान ,नीरज दुवे प्यारे खान आदि ने बताया कि रात्री में सभी ग्रामीण एक जुट होकर उक्त जानवर को भगाया जो बुधवार के दिन में नीरज दुबे के घर आगे झाड़ी में छिपा है . ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया है .वन विभाग के उप परिषर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तेंदुए के पद चिन्ह को देखने व खोजने का प्रयास किया जा रहा है. घास व झाड़ी होने के कारण पद चिन्ह नहीं दिख पा रहा है . प्रयास जारी है पहचान की जायेगी की उक्त जानवर तेंदुआ हैं कि कोई और जानवर है. वन विभाग के कर्मी को वह तेंदुआ अभी जानवर नहीं दिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है