ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य
समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.
मोतिहारी. समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. सर्वप्रथम इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगण का सदर अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया. इसके पश्चात एक-एक कर सभी सदस्यों से पर्व को लेकर स्थानीय समस्या और सुझाव साझा किया गया. डीएम ने कहा कि मुहर्रम शांति एवं त्याग का पर्व है और इस पर्व की महता के अनुरूप इसे शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनायी जाय. डीएम ने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस नहीं निकाली जायेगी. जुलूस के लिए जारी किये गये लाइसेंस में जुलूस का मार्ग, समयावधि निर्धारित रहेगा, जिसका अनुपालन करना होगा. जुलूस में शस्त्र का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही डीजे प्रतिबंधित है, केवल लाउड स्पीकर की अनुमति रहेगी. लेकिन इसके लिए एसडीओ की अनुमति जरूरी होगी. डीएम ने कहा कि जुलूस का विडियोग्राफी करानी होगी. प्रत्येक जुलूस के साथ स्थानीय स्तर पर समिति के सदस्य भी रहें एवं जिम्मेवार लोंगो की देख-रेख में जुलूस निकाली जाय. प्रत्येक जुलूस के साथ चलने वाले कम से कम 10 (दस) वोलेन्टियर्स का नाम, पता और मोबाईल नंबर संबंधित थाना को उपलब्ध कराना होगा. कहा कि थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर सभी प्रीवेंटिव एक्शन लिया जा रहा है. हुड़दंगी एवं गुण्डा तत्वों की पहचान कर 107 के अंतर्गत बंध पत्र भरवाया जा रहा है. सभी एसडीओ को डीजे संचालको से भी थाना स्तर पर बंध पत्र भरवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, उपविकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेन्द्र भारती, डिप्टी मेयर लालबाबू प्रसाद गुप्ता, डा. आशुतोष शरण,डा. परवेज अजीज सहित जिले के सभी एसडीओ, डीएसपी व सभी अंचलों से आये समिति के सदस्यगण उपस्थित थे. जुलूस पर ड्रोन से होगी निगरानी, एक्टीव मोड में रहेगा साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पर्व के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुख्ता व्यवस्था रहेगी. सभी चिन्हित एवं संवेदनशील स्थानों, चौक चौराहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए साइबर सेल एक्टीव रहेगा. उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तय मानी जाय. अफवाह फैलाने वाले भी नहीं बचेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्धारित रूट से ही जुलूस की अनुमति रहेगी. किसी भी परिस्थिति में रूट चेंज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन के द्वारा विडियाग्राफी करायी जाएगी एवं उंच्चें भवनों पर नजर रखी जाएगी. नशा एवं मादक पदार्थों का सेवन कर जुलूस में चलने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है