मोतिहारी के मधुबन में एनएच किनारे फेंकी सरकारी मिलीं जीवन रक्षक दवाइयां

मधुबन में पकड़िया गांव के समीप एनएच 227 के किनारे काफी सरकारी जीवन रक्षक दवाइयां फेंकी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:10 PM

मधुबन.पकड़िया गांव के समीप एनएच 227 के किनारे काफी सरकारी जीवन रक्षक दवाइयां फेंकी गयी है. बुधवार को स्थानीय लोगों दवा फेंका हुआ देखकर मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को सूचना दी. जिसके बाद सीएचसी प्रभारी ने दवा जब्त कर लिया है. फेंकी गयी दवाइयों में बिना एक्सपायरी की दवा भी है. कुछ ही दवा एक्सपायर है. आखिर मधुबन से तीन किलोमीटर दूर दवा फेंके जाने से चर्चा का बाजार गर्म है. आखिर इतनी मात्रा में किसने कहां से लाकर दवा फेंकी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है. दवा के स्टाक की जांच की जायेगी. फेंकी गयी दवा का बैच नंबर को मिलाया जायेगा. पहले यह स्पष्ट किया जायेगा कि फेंकी गयी दवा क्या मधुबन सीएचसी को आपूर्ति की गयी थी या नहीं.जांच में जिनकी संलिप्तता पायी जायेगी. वैसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम नतीजे पर पहुंच पायेगी यह सवाल भी लोग उठा रहे हैं.ी

Next Article

Exit mobile version