स्कूल से घर लौट रहीं बच्चियों पर गिरा ठनका, एक की मौत

सरियतपुर गांव में एक छात्रा की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. दूसरी घायल हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:27 PM

पिपरा.स्थानीय थाना क्षेत्र के सरियतपुर गांव में एक छात्रा की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. दूसरी घायल हो गयी है. दोनों गुरुवार को स्कूल से घर लौट रही थीं. मृत छात्रा सुरुचि कुमारी (8) उसी गांव के ललन साह की पुत्री थी . घायल रेशमी कुमारी (नौ) मधुरापुर गांव के कामख्या साह उर्फ कमल किशोर साह की पुत्री है. उसका इलाज मोतिहारी में चल रहा है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. दोनों बच्चियां राजकीय मध्य विद्यालय सरियतपुर में तीसरे वर्ग में पढ़ती हैं. छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में बूंदाबांदी होने लगी और ठनका गिरा. दोनों उसकी चपेट में आ गयीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सुरुचि की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी मां बबीता देवी छाती पीट-पीट कर कह रही थी कि हमार बच्ची का बिगड़ले रल हे भगवान जे आज ओके उठा लिहल. रोते -रोते बेहोश हो गिर जाती थी. लोगों के समझाने बुझाने पर चुप होती थी. सुरुचि दो बहनों में छोटी बहन थी. एक भाई है. ग्रामीणों के अनुसार रेशमी कुमारी एवं सुरुचि ममेरी-फुफेरी बहन थी. रेशमी कुमारी बचपन से ही अपनी फुआ के यहां सरियतपुर रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version