Loading election data...

Motihari News : सीएसपी कर्मी से आठ लाख की लूट में लाइनर गिरफ्तार

Motihari News : देवराहा बाबा चौक के पास एनएच 28 पर लखौरा के सीएसपी कर्मी अजय कुमार को गोली मार आठ लाख लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:51 AM

Motihari News : नगर थाना के देवराहा बाबा चौक के पास एनएच 28 पर लखौरा के सीएसपी कर्मी अजय कुमार को गोली मार आठ लाख लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह शहर के बेलबनवा मोहल्ले का रहने वाला है. उसके पास से लूटकांड में मिले हिस्से का तीस हजार कैश भी बरामद हुआ है. सुबोध से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. उससे घटना में शामिल बदमाशों का नाम उगलवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुबोध ने घटना को अंजाम देने व साजिश में शामिल बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. यह घटना 24 जुलाई को हुई थी.

Motihari News : गोली मार कैश सहित बाइक लूट के फरार

छौड़ादानो जुआफर के सीएसपी संचालक विकेश कुमार ने अपने बहनोई को बैंक में कैश जमा करने भेजा था. उसके बहनोई लखौरा गम्हरिया के अजय कुमार मोतिहारी पहुंचे. देवराहा बाबा चौक के पास स्थित फ्लिपकार्ड ऑफिस से आठ लाख कैश लेकर बैंक जा रहे थे. इस बीच बदमाशों ने देवराहा बाबा चौक के पास बाइक घेर कैश छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर गोली मार कैश सहित बाइक लूट फरार हो गये. बाइक को अम्बिका नगर नहर रोड में फेंक कैश लेकर बदमाश चलते बने थे.बाइक को पुलिस ने नहर रोड से बरामद किया था. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, डीएसपी सह नगर थानाध्यक्ष राकेश भास्कर व दारोगा करण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार सुबोध फ्लिपकार्ड का है कर्मी पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश सुबोध फ्लिपकार्ड का कर्मी है. बदमाशों ने उसे पैसे का लालच देकर लाइनिंग करने के लिए तैयार किया, उसके बाद लूट की योजना बनायी गयी. सुबोध ने बदमाशों को बताया कि बुधवार सुबह मोटी रकम कार्यालय से निकलेगी. योजना अनुसार बदमाश फ्लिपकार्ड कार्यालय के पास आकर रूके. अजय कार्यालय से कैश लेकर जैसे ही निकला, सुबोध ने बदमाशों को फोन कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बदमाश रास्ते में घेरकर उसे गोली मार कैश लूट फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version