शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, प्रथमिकी

पंजिअरवा पंचायत के गांव में शराब माफिया ने छापा मारने गयी पुलिस पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 4:39 PM

सुगौली. थाना क्षेत्र के पंजिअरवा पंचायत के गांव में शराब माफिया ने छापा मारने गयी पुलिस पर हमला कर दिया. सुगौली थाने में पदस्थापित दारोगा अनुराग राज समकालीन अभियान के तहत छापेमारी के लिए बाइक से निकले थे. जनता चौक आने पर गुप्त सूचना मिली की पंजीअरवा गांव में संजय पासवान अपनी मीट-भूजा के दुकान में खुले रूप से देसी चुलाई शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक की पहचान पंजीअरवा गांव वार्ड 6 निवासी वीर बहादुर पासवान का पुत्र संजय पासवान के रूप में हुई. इसके बाद दुकान की तलाशी ली गई जिसमें 30 लीटर जुलाई शराब बरामद किया गया. बरामद सामान के साथ पुलिस जब शराब तस्कर को अपने साथ थाने लाने लगी. दूसरा तस्कर संजय पासवान पुलिस से भिड़ गया और पुलिस के साथ हाथापाई कर अपने को छुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद एकत्रित भीड़ और शराब तस्कर के परिजनों के द्वारा हल्ला कर पुलिस के साथ धक्का मुक्की और नारेबाजी कर बलपूर्वक पकड़े गए तस्कर को छुड़ा ले गए. वहीं इस मामले में पुलिस ने छह नामजद सहित दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अभिनव राज ने बताया की मामले में प्राथमिक की दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version