शराब बंदी से लोगों के जीवन में आयी खुशहाली, शिक्षा से दूर होगी गरीबी: मंत्री

बिहार में नीतीश कुमार की शराब बंदी से लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है. पारिवारिक जीवन बेहतर हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:31 PM

मोतिहारी. बिहार में नीतीश कुमार की शराब बंदी से लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है. पारिवारिक जीवन बेहतर हुआ है. गरीबी को दूर भगाने के लिए शिक्षा का लौ जलाना ही होगा, तभी आप गरीबी भगा सकते हैं. उक्त बातें शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में जमला अनुसूचित जाति बस्ती में उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधन करते मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहीं. उन्होंने कहा बाबा साहब के तीन मंत्र सभी को याद रखने होंगे. बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो, जिसे लेकर शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए सरकार निरंतर प्रयासरत है. खासतौर से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को शिक्षित बनाने के लिए सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रही है. इसके पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर मंत्री श्री सदा, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी व पूर्व एमएलसी सतीश कुमार ने उद्घाटन किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान मौके पर प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद, अभिषेक रजक, बृजमोहन गुप्ता, प्रकाश चौधरी के अलावे मद्य एवं निषेध के जिला सहायक आयुक्त नीरज कुमार, जीविका के प्रबंधक गणेश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी व समाज के लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version