50 लाख की शराब तस्करी का राज हुआ उजागर, मोतिहारी पुलिस ने तस्करों के खेल को किया नाकाम
Liquor Seized In Motihari: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. मोतिहारी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है.
Liquor Seized In Motihari: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. मोतिहारी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. शराब की यह खेप एक छह चक्का ट्रक के तहखाने में छिपाकर ले जाई जा रही थी.
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. SP स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में राजेपुर पुलिस ने कार्रवाई की. ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें बने तहखाने से विदेशी शराब बरामद हुई.
तस्करों की तलाश जारी
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और तस्करों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता बढ़ी
यह कार्रवाई बिहार सरकार द्वारा लागू शराबबंदी को मजबूती से लागू करने के प्रयासों का हिस्सा है. पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. प्रशासन का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद बना जानलेवा, गोलीबारी में एक की मौत, दो गंभीर
स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा
मोतिहारी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की सख्ती से तस्करों के हौसले पस्त होंगे और शराबबंदी को सफल बनाने में मदद मिलेगी. पुलिस की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि में शामिल पाए जाने पर कड़ी सजा दी जाएगी.