पुलिस पर हमला कर शराब तस्कर को छुड़ाया, दो महिला गिरफ्तार
पुलिस पर हमला कर शराब तस्करों ने एक तस्कर को छुड़ा लिया.
मोतिहारी. पुलिस पर हमला कर शराब तस्करों ने एक तस्कर को छुड़ा लिया. घटना मुफस्सिल थाना के मलकौनिया गांव की है. इस संबंध में पुलिस ने दो महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं 13 व्यक्तियों को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार मलकौनिया गांव में अवैध शराब निर्माण करने, बेचने एवं भंडारण करने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही शराब तस्करों ने गैलन से अर्द्धनिर्मित शराब जमीन पर गिरा दिया, जिसका वीडियो पुलिस द्वारा भी बनाया गया. वहीं 10 लीटर चुलाई गयी शराब भी बरामद किया गया. इस मामले में रामबाबू कुमार को पकड़ कर जीप में बैठा लिया, तभी रामबाबू कुमार की पत्नी व जयमंगल महतो की पत्नी द्वारा हल्ला कर 50-60 लोगों को इकट्ठा कर लिया और जीप को चारों तरफ से घेर कर हाथापाई की गयी. साथ ही तस्कर रामबाबू महतो को छुड़ा ले गये. इस दौरान सअनि हसनैन अहमद का मोबाइल छीनकर वीडियो व फोटो को डिलीट कर दिया. बाद में पुलिस जीप को गांव से अलग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और इसकी सूचना थाने को दी गयी, जहां थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी पुअनि सुधीर तिवारी, परि पुअनि प्रत्युश कुमार विक्की, परि पुअनि शशिभूषण तथा महिला पुरुष सशस्त्र बल तथा पैंथर बल के सिपाही पहुंच कर महिला सीता देवी व निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने रामबाबू महतो, सीता देवी, जयमंगल महतो, निर्मला देवी, प्रदीप महतो, प्रमोद महतो, प्रेम कुमार, करण कुमार, पिंटू कुमार, पारस कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष महतो, राणा कुमार सहित 20-25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. इनकी गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है