नेपाल के शराब तस्करों ने एसएसबी जवानों की पिटाई कर किया जख्मी
नेपाल से शराब लेकर आ रहे शराब तस्करों ने बुधवार को एसएसबी जवानों के साथ कि मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
सिकरहना. नेपाल से शराब लेकर आ रहे शराब तस्करों ने बुधवार को एसएसबी जवानों के साथ कि मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल जवान संतोष उगाले एवं अरूण सिंह का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बैरगनिया बीओपी के दो जवान जरूरी काम से बाइक द्वारा सीमा क्षेत्र के रास्ते कुंडवाचैनपुर बीओपी को आ रहे थे. इसी दौरान भारत नेपाल पिलर संख्या 346/2 के समीप बाइक पर शराब रखे दो तस्करों की नजर एसएसबी जवानों पर पड़ी तो वे दोनों शराब और बाइक को छोड़ नेपाल की ओर फरार हो गए. एसएसबी जवानों द्वारा शराब व बाइक की अभी जांच पड़ताल ही की जा रही थी, तभी दोनों शराब तस्कर दस पंद्रह लोगों को साथ लेकर आये और दोनों जवानों की धुनाई कर दी, जिससे दोनों एसएसबी जवान घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे गुआबारी एसएसबी के जवानों ने घायल जवानों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों का उपचार कराया गया. सूचना पर कुंडवाचैनपुर पुलिस एवं एसएसबी के वरीय अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही हैं .एसएसबी का कहना है कि घटना में शामिल नेपाल के शराब तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इधर कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि एसएसबी जवानों एवं शराब तस्करों के बीच विवाद की जानकारी मिली हैं. अब तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है