23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 36 लाख का शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

कोटवा थाने के बेलवा माधव के पास से पुलिस ने ट्रक सहित करीब 60 लाख का विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही दो तस्कर भी पकड़े गये.

मोतिहारी.कोटवा थाने के बेलवा माधव के पास से पुलिस ने ट्रक सहित करीब 60 लाख का विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही दो तस्कर भी पकड़े गये. गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पडरौना का अरविंद यादव व उत्तर प्रदेश के देवरिया रामपुर करखाना का सरफराज आलम है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक तस्कर भागने में सफल रहा. उसे चिह्नित कर लिया गया है. फरार तस्कर भी उत्तर प्रदेश पडरौना का रहने वाला है. पूछताछ में शराब तस्करी से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लाया गया था, जिसकी डिलीवरी मुजफ्फरपुर में देनी थी. तस्करों ने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर में डिलीवरी किसे देनी थी, इसकी जानकारी फरार तस्कर को थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मुजफ्फरपुर के तस्करों की पहचान होगी. एसपी ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब गोपलगंज की ओर से आ रही है, जिसके बाद सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. साथ ही डुमरियाघाट, पिपराकोठी और कोटवा पुलिस को एनएच पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस सादे लिबास में एनएच पर चौकसी बरतनी शुरू की. इस दौरान कोटवा बेलवा माधव चौक के समीप एक लाइन होटल के पास ट्रक खड़ी दिखी. एक तस्कर चाय पीने लाइन होटल में गया था. इसका अंजादा पुलिस को नहीं हुआ. पुलिस ने ट्रक सहित उसमें बैठे दो तस्करों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो ट्रक पर शराब लोड था. ट्रक से 299 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. पूछताछ के बाद तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तस्करों के पास से दो मोबाइल भी मिला है. दोनों मोबाइल के आउटगोइंग व इनकॉमिंग कॉल सहित पूरा डिटेल निकाला जा रहा है. उसके आधार पर सिंडिंकेट से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचा जायेगा. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, दारोगा दिप्ती कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें