हल्की बारिश के बाद गुलजार हुआ लीची का बाजार
मौसम की बेरूखी के कारण देर से मंजर आने के बावजूद लीची समय से पूर्व बाजार में गुलजार हो गया है.
चकिया. मौसम की बेरूखी के कारण देर से मंजर आने के बावजूद लीची समय से पूर्व बाजार में गुलजार हो गया है. गुरुवार रात आंधी और बरसात के बाद शुक्रवार सुबह से ही मुख्य चौक पर जगह-जगह लीची विक्रेताओं की कतार दिखाई दी. पिछले एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से भीषण गर्मी है.ऐसे में लीची को तैयार होने में अभी एक पखवाड़ा कम से कम लगने की संभावना है, लेकिन अधिक मुनाफा के चक्कर में कई कारोबारियों ने समय से पहले ही लीची बाजार में उतार दी.शहर में मुख्य रूप से सुभाष चौक, अंबेडकर चौक सहित सब्जी बाजार में लीची की बिक्री हो रही है. लीची विक्रेता संजय ने बताया कि अभी फल पूरे परिपक्व नहीं हुए हैं. बारिश नही होने के कारण उतनी मिठास भी फलों में नहीं है. वर्तमान में 130 से 170 रुपए सैकड़े तक बाजार में लीची बिक रही हैं. बताया कि तेज धूप और कम बारिश से शाही लीची के फल फटने के साथ-साथ जल रहे हैं, जिसको लेकर शाही लीची उत्पादन करने वाले किसान मायूस हैं. अगर ऐसा ही मौसम एक सप्ताह तक रहा तो इस बार प्रसिद्ध शाही लीची मार्केट में कम दिखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है