लोक सभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष होगा भाजपा का : गिरिराज सिंह

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों ही भारतीय जनता पार्टी का होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:20 PM

कोटवा. चकिया- कोटवा कदम चौक व चकिया हनुमान मंदिर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों ही भारतीय जनता पार्टी का होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए अपने तीसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा. देश में विकास की गति को और तेज किया जाएगा. वे केसरिया के सिसवा पटना गाव में अपने निजी सचिव रहे दिवंगत राजकुमार उर्फ प्रिंस कुमार सिंह के श्राद्ध कर्म में भाग लेकर लौट रहे थे. इस बीच भोपतपुर बझिया और कोटवा कदम चौक के पास मंत्री का काफिला रुकते ही लोगो ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. उन्होंने गाड़ी से उतरकर और लोगो का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिंदर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार सिंह, किसान वीरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार विनोद, झुनू कुमार सिंह प्रभु सिंह, राम विनय पांडेय, राजेश यादव, निकेश सिंह, सतीश सिंह, संदीप सिंह, इधर चकिया में पार्टी नेता अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश सिं राजा ठाकुबसंत मिश्रा सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version