द बर्निंग ट्रेन होने से बची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 15547 सुपरफास्ट एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी.
घोड़ासहन.रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 15547 सुपरफास्ट एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. उक्त ट्रेन रक्सौल से अपने निर्धारित समय से खुली थी. घोड़ासहन स्टेशन पर पहुंचते पहुंचते ट्रेन के सबसे पिछले बोगी जरनेटर यान से अचानक से तेज धुंआ निकले लगा तेज़ धुंआ को देख कर गार्ड ने ट्रेन के खुलने पर पुनः रोककर स्टेशन को सूचना किया. स्टेशन के कर्मी एवं गार्ड ने मिलकर उक्त बोगी का अवलोकन किया. रेलकर्मियों ने अग्निशामक यंत्र एवं पानी के सहारे स्थिति पर किसी तरह कंट्रोल किया. तब जाकर धुआं निकलना कम हुआ. पुनः ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 25 मिनट तक खड़ी रही. मुम्बई जाने वाले यात्री गर्मी के दिन में परेशान दिखे. मौके पर आरपीएफ एवं जीआरपी के कर्मी भी तैनात दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है