चंद्रहिया में दिन-दहाड़े फाइनेंस कर्मी से पिस्टल का भय दिखा 1.35 लाख की लूट

मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया में अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक फाइनेंस कर्मी से पिस्टल का भय दिखा 1.35 लाख रुपये लूट लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:45 PM
an image

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया में अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक फाइनेंस कर्मी से पिस्टल का भय दिखा 1.35 लाख रुपये लूट लिए. आपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बीच रास्ते में फाइनेंस कर्मी को घेरा, उसके बाद कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर रुपये से भरा बैग लूट लिया, उसके बाद हथियार लहराते भाग निकले. घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास की है. घटना को लेकर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीआरओ धनंजय कुमार ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह गोविंदापुर सेंटर से 19 कस्टमरों से 63 हजार 686 तथा चंद्रहिया सेंटर से 19 कस्टमरों से 17 हजार 864 रुपये इएमआई वसूल चंद्रहिया स्थित एयरटेल शाखा में जमा करने जा रहा था. चंद्रहिया से निकलते ही नीले रंगे की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आकर घेर लिया. कनपट्टी पर पिस्टल सटा रुपये से भरा बैग लूट लिया. पॉकेट से निजी मोबाइल व पांच हजार रुपये के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड भी लूट लिया. बैग में रुपये के लावा कंपनी का मोबाइल, फिंगर प्रिंट स्कैनर व कंपनी का आईडी कार्ड भी था. दोनों अपराधियों की उम्र 22 से 25 वर्ष की थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version