सीएसपी संचालक के स्टाफ से 2.45 लाख की लूट

घीवाढार पंचायत के लौकरिया में सीएसपी संचालक के स्टाफ से अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दो लाख पैंतालीस हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:58 PM

हरसिद्धि. थाना क्षेत्र की घीवाढार पंचायत के लौकरिया में सीएसपी संचालक के स्टाफ से अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दो लाख पैंतालीस हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सीएसपी संचालक ओमप्रकाश राम ने बताया कि उनका घर मानिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में है. मटियारिया में सीएसपी संचालित करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका स्टाफ मटियारिया कस्बा टोला निवासी नीरज कुमार एसबीआइ हरसिद्धि से 3:39 बजे दो लाख पैंतालीस हजार की निकासी कर सीएसपी मटियारिया के लिए लौट रहा था. लौकरिया में पोखरा के समीप बिना नंबर की अपाची बाइक से पीछा कर रहे तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. हवाई फायरिंग कर रुपया छीनने लगे. इस बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन वे तीन की संख्या में थे. इस दौरान रुपये लूटकर अरेराज की तरफ भाग निकले. नीरज ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया. अपराधी भागने में सफल रहे. इसकी सूचना उसने सीएसपी संचालक को दी. सीएसपी संचालक ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना थानाध्यक्ष व एसबीआइ शाखा प्रबंधक को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. डीएसपी ने बताया कि रास्ते में पड़ रहे सीसीटीवी कैमरा से अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़ में आ जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version