चाकू व पिस्तौल के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 50 हजार की लूट

दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से शुक्रवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर पच्चास हजार रुपये लूट लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:17 PM

छौड़ादानो.दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से शुक्रवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर पच्चास हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित संचालक गौतम कुमार सिंह लखौरा थाना क्षेत्र के सरसौला गांव निवासी बैजू कुमार सिंह का पुत्र है. घटना की बाबत उसने दरपा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. जिसमे बताया है कि वह नरकटिया बाजार मे अजीत कुमार सिंह के मकान मे पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. शुक्रवार को दिन मे दो बजकर बीस मीनट पर वह पेशाब करने के लिए अपने कार्यालय से निकला था. तभी तीन की संख्या मे आये अपराधियों ने चाकू और पिस्तौल के बल पर उससे पच्चास हजार रुपये लूट लिए और पिछे खेत की तरफ भाग निकले. गौतम कुमार ने बताया की लूट की इस अप्रत्याशित घटना से वह हक्काबक्का रह गया. बदहवासी की हालत मे हीं उसने अपने घर परिजनों को फोन किया. उसके बाद पुलिस को इस बाबत फोन कर सूचना दी. सूचना मिलने पर दरपा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की और स्थिति का जायजा लिया. खबर लिखे जाने तक पीड़ित संचालक दरपा थाना मे एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन लेकर पहुंचे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले को फर्जी मान रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि पूछताछ और स्थल निरीक्षण मे मामला फर्जी प्रतीत होता है. बहरहाल दिनदहाड़े बाजार मे हुई लूट की इस घटना से क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाएं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version