सीएसपी संचालक से 82 हजार व लैपटॉप की लूट, एसआइटी का गठन

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 82 हजार रुपये सहित लैपटॉप लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:06 PM

बनकटवा. जितना थाना क्षेत्र के बेला बहुरी टोला व गोलपकड़िया यमुनी नदी पुल के पास शनिवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीएनबी के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 82 हजार रुपये सहित लैपटॉप लूट लिया. सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के जीतपुर निवासी अनिकेत कुमार है, वह छौंड़ादानो थाना क्षेत्र के जुआफर में सीएसपी सेंटर चलाता है. वह घर से जुआफर के लिए बाइक से निकला था. ज्यों ही वह बहुरी टोला स्कूल से आगे बढ़ा त्यों ही पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने बाइक रोक और बैग छीनने का प्रयास करने लगा. जब बैग देने से मना किया तो पिस्टल सटा कर बैग छीन कर तीनों अपराधी स्पलेंडर बाइक से यमुनी नदी पुल पार कर लखौरा थाना क्षेत्र के पकही गांव की तरफ निकले. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जिसमें जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ,जिला टेक्निकल सेल सहित अन्य पुलिस टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version