साइबर क्राइम से बचने के लिए किया जागरूक
नगर भवन में गुरुवार को पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया.
मोतिहारी. देश भर में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. पूर्वी चम्पारण में भी साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है. नगर भवन में गुरुवार को पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया. साइबर सेल के डीएसपी वसीम फिरोज ने आमजनों, छात्राओं व छात्रों को साइबर क्राइम से हो रहे नुकसान से बचने के लिए जागरूक किया. वहीं साइबर फ्रॉडों द्वारा ठगी करने के तौर-तरीकों के बारे में भी विस्तार से समझाते हुए उनसे बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके परिवार के किसी सदस्य के आईडी से फोन पर बहाना बनाकर आपका हितैषी बनकर आपके परिवार के सदस्यों से पैसा मांगता है तो उसकी पहले अपने स्तर से जानकारी करें.नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है. आप साइबर क्राइम के शिकायत हो सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने पासवर्ड में कभी भी जन्म तिथि का उल्लेख नहीं करे, क्योंकि आपके आधार आदि दस्तावेजों में जन्म तिथि लिखी हुई रहती है. साइबर क्राइम के शिकार होने पर 1930 पर डायल करें उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के शिकार होने पर 1930 पर डायल कर तत्काल सूचना दें. ताकि समय रहते आपकी सहायता की जा सके. कहा कि आपको फेसबुक या इंस्ट्राग्राम पर परेशान करता है तो उसका प्रोफाइल खोल उपर एक लिंक दिखायी देता है, उसको जरूर कैपी कर ले. उसकी मदद से परेशान करने वालों तक पहुंचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है